Site icon AapnoJodhpur

Shattila Ekadashi 2022: इस एकादशी पर हर शुभ मनोकामना होगी पूर्ण; जानिए षटतिला एकादशी पूजा विधि, व्रत कथा, नियम और महत्‍व

Shattila Ekadashi 2022 date, षटतिला एकादशी पूजा विधि, तिल्दा एकादशी व्रत कथा, षटिला एकादशी व्रत नियम, माघ महीने की कृष्ण पक्ष एकादशी महत्‍व

Shattila Ekadashi 2022: माघ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहते हैं। इस दिन काले तिलों के दान और पालनहार विष्णु जी का पूजन करने का विशेष महत्व बताया जाता है। षटतिला एकादशी, को तिल्दा या षटिला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

पंचांग के अनुसार Shattila Ekadashi 2022, 28 जनवरी, शुक्रवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी का व्रत रखने, दान, स्नान और तप करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं, अनेक प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। षटतिला एकादशी में तिल का भी खास महत्व है। षटतिला एकादशी को स्नान, खाने, पूजा, प्रसाद, दान, हवन और तर्पण में तिल का प्रयोग किया जाता है।

यहां जानिए षटतिला एकादशी व्रत का महत्व, पूजा विधि, व्रत कथा, पारण का समय, व्रत में विशेष नियम और पूजा का शुभ मुहूर्त के बारे में।

Shattila Ekadashi 2022 Date

षटतिला एकादशी का व्रत माघ महीने की कुष्ण पक्ष की एकादशी को होता है, इस बार ये व्रत 28 जनवरी, शुक्रवार को है।

एकादशी तिथि प्रारम्भ: 28 जनवरी को प्रात: 02 बजकर 26 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त: 28 जनवरी को रात्रि में 11 बजकर 35 मिनट तक

ये पढ़ें: ‘तिल चतुर्थी’ सकट चौथ व्रत की विधि, मुहूर्त, कथा और महत्व

षटतिला एकादशी व्रत पूजन विधि

षटतिला एकादशी पर तिल का महत्व

षटतिला एकादशी के नाम से ही जानकारी मिलती है कि इस एकादशी पर तिलों का खास महत्व है। इस दिन तिलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

1. तिल स्नान – स्‍नान के पानी में तिल का प्रयोग करें ।
2. तिल का उबटन – तिल का उबटन लगाएं।
3. तिल का हवन  – पूर्व दिशा की ओर बैठ जाएं, फिर पांच मुट्ठी तिल लेकर 108 बार “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें।
4. तिल का तर्पण – दक्षिण दिशा की ओर खड़े होकर पितरों को तिल का तर्पण दें।
5. तिल का भोजन  – एकादशी के दूसरे दिन यानी कि द्वादश को ब्राह्मणों को तिल युक्‍त भोजन कराना चाहिए।
6.  तिल का दान – ब्राह्मणों को तिल का दान दें। मान्‍यता है कि इस दिन जो जितना अधिक तिल का दान करेगा उसे स्‍वर्ग में रहने का उतना ही अवसर मिलेगा।

छह तरीकों से तिल के प्रयोग के कारण ही इसे षटतिला एकादशी कहा जाता है। इस व्रत रखने वालों के अलावा सभी को लोगों कुछ इस तरह छह तरीकों से तिल का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

षटतिला एकादशी व्रत महत्व

षटतिला एकादशी व्रत में तिल का खास महत्‍व बताया गया है। पुराणों में बताया गया है कि जितना पुण्य कन्यादान, हजारों वर्षों की तपस्या और स्वर्ण दान करने के बाद मिलता है, उससे कहीं ज्यादा फल तिल से षटतिला एकादशी का व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को मिल जाता है।

षटतिला एकादशी व्रत से दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन जो लोग पूरे विधि विधान से व्रत रखते हैं उन्‍हें भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है, साथ ही आरोग्यता तथा सम्पन्नता आती है। षटतिला एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व है। इस दिन तिल का दान करने और श्रद्धा पूर्वक व्रत रखने से कई जन्मों का पाप कटता है।

षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) की कथा

पद्म पुराण के अनुसार, एक ब्राह्मणी महिला भगवान श्रीविष्णु की परम भक्त थी। वह रोजाना पूरी श्रद्धा से भगवान विष्णु की पूजा, व्रत आदि करती थी। व्रत रखने से उसका मन और शरीर तो शुद्ध हो गया था। लेक‌िन उसने कभी भी अन्न का दान नहीं किया था। जब महिला मृत्यु के बाद विष्णु लोक ‘बैकुंठ‘ पहुंची तो उसे एक सुंदर महल मिला, परंतु उसने अपने घर को अन्नादि सब सामग्रियों से शून्य पाया।।

अपने लिए खाली महल देखकर महिला ने भगवान विष्‍णु से पूछा कि मुझे खाली महल ही क्यों मिला है, मैंने अनेक व्रत आदि से आपकी पूजा की, परंतु फिर भी मेरा घर अन्नादि सब वस्तुओं से शून्य है? तब भगवान ने बताया कि तुमने कभी अन्नदान नहीं किया है इसलिए तुम्‍हें यह फल मिला। मैं तुम्‍हारे उद्धार के लिए एकबार तुम्‍हारे पास भिक्षा मांगने आया था तो तुमने मुझे मिट्टी का ढेला (पिण्ड) मेरे भिक्षापात्र में डाल दिया। मैं उसे लेकर अपने लोक में लौट आया। यह अन्नदान नहीं करने तथा मुझे मिट्टी का पिण्ड देने के कारण हुआ है।

फिर उसने श्रीहरि से क्षमा याचना कर मुक्ति का उपाय पूछा। तब उन्होंने बताया कि तुम अपने घर जाओ और महल का द्वार बंद कर लेना। जब देव कन्याएं तुमसे मिलने के लिए आएंगी तो तुम उनसे षटतिला एकादशी व्रत की विधि पूछ लेना, तभी द्वार खोलना।

उस ब्राह्मणी ने वैसा ही किया जैसा श्रीहरि ने बताया था। षटतिला एकादशी व्रत की विधि, माहात्म्य जानने के बाद उसने वैसे ही षटतिला एकादशी व्रत किया। व्रत के प्रभाव से वह सुंदर और रूपवती हो गई तथा उसका घर धन-धान्य, समस्त सामग्रियों से परिपूर्ण हो गया और वह बैकुंठ में अपना जीवन हंसी-खुशी बिताने लगी।

अत: सभी लोगों को षटतिला एकादशी का व्रत करना चाहिए, तिलादि का दान करना चाहिए। इससे दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होंगे और मोक्ष प्राप्त होगा।

षटतिला एकादशी के व्रत नियम

एकादशी के दिन न करें ये काम

Shattila Ekadashi 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Connect with us through Facebook and follow us on Twitter for all the latest updates on Hindu Tradition, Vrat, Festivals, and CultureDo comment below for any more information or query on Shattila Ekadashi 2022.

(इस आलेख में दी गई Shattila Ekadashi 2022 की जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

Please follow and like us:

About the author

Exit mobile version