Jaya Ekadashi 2021, जया एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, कथा, महत्व व व्रत के नियम, एकादशी पर भूलकर न करें ये काम, माघ मास शुक्ल पक्ष एकादशी
Culture Dharmik

Jaya Ekadashi 2021: इस व्रत रखने से मिलता है मोक्ष, जानिए जया एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, कथा, महत्व व व्रत के नियम

Jaya Ekadashi 2021: माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते है, जो सभी पापों को हरने वाली उत्तम और पुण्यदायी एकादशी मानी गई है। इस साल Jaya Ekadashi 2021, मंगलवार 23 फरवरी को है। जया एकादशी के दिन सर्वेश्वर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। जया एकादशी व्रत करने से ना केवल कार्मिक कष्ट दूर होता है, बल्कि नकारात्‍मक ऊर्जा से युक्त दिमाग को भी शांति मिलती है।

माना जाता है जया एकादशी का व्रत और भगवान श्रीविष्णु की विधिवत पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और व्रती को भूत, प्रेत, पिशाच जैसी योनियों में नहीं भटकना पड़ता। जया एकादशी का व्रत करने से मनुष्यों को मृत्यु के बाद परम् मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस एकादशी पर व्रत और पूजा पाठ करने से ब्रह्महत्या जैसे पापों से भी मुक्ति मिलती है और हर कार्य में विजय मिलती है।

जो लोग इस एकादशी का व्रत नहीं कर पाते हैं वह भी आज के दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें और जरुरतमंदों की सहायता करें तो इससे भी पुण्य की प्राप्ति होती है। यहां जानिए जया एकादशी व्रत का महत्व, पूजा विधि, व्रत कथा, पारण का समय और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Jaya Ekadashi 2021 Date and Shubh Muhurat

जया एकादशी 23 फरवरी 2021, मंगलवार को है-

एकादशी आरंभ = 22 फरवरी सोमवार को शाम 05 बजकर 16 मिनट से

एकादशी समाप्त = 23 फरवरी को शाम 06 बजकर 05 मिनट पर

जया एकादशी 2020 व्रत पारण मुहूर्त = 24 फरवरी को प्रात: 06 बजकर 51 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 09 मिनट तक

ये पढ़ेंक्या आप भी जा रहे हैं हरिद्वार महाकुंभ स्नान के लिए? तो पहले जान लें नई गाइडलाइन और कुंभ स्नान के नियम

जया एकादशी व्रत की पूजन विधि

  • एकादशी के पहले, दशमी तिथि के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  • रात में हो सके तो भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र जैसे ‘ॐ नमो नारायणाय‘ का जाप अवश्य करें।
  • एकादशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। अपने स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर नहाना चाहिए और स्‍वच्‍छ वस्‍त्र पहनना चाहिए।
  • अब घर के मंदिर में या पूर्व दिशा की तरफ एक पट्टे पर पीला कपड़ा बिछाकर श्री हरि विष्णु की फोटो के सामने दीपक जलाकर व्रत का संकल्‍प लें और और स्वयं पीले आसन पर बैठकर श्री विष्णु भगवान का ध्यान करना चाहिए।
  • भगवान विष्णु को धूप, दीप, चंदन, फूल एवं पंचामृत से उनकी पूजा करें।
  • फिर अपने सामर्थ्य के अनुसार फल, फूल, पान सुपारी, नारियल, लौंग, आंवला, तिल, वस्त्र आदि नेवैद्य अर्पण करें और स्वयं पीले आसन पर बैठ जाएं।
  • जया एकादशी की व्रत कथा सुनें। मन में द्वेष, छल-कपट, काम और वासना की भावना नहीं लानी चाहिए। पूरे दिन निराहार रहकर व्रत रखें, दिन में फलाहार कर सकते हैं।
  • नारायण स्तोत्र एवं विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  • शाम के समय भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं और रात में जागरण करें।
  • दूसरे दिन यानि द्वादशी को सुबह गरीबों, ब्राह्मणों, जरूरतमंदों को भोजन कराकर, दक्षिणा देकर दान-पुण्य करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें।

जया एकादशी व्रत कथा | Jaya Ekadashi Vrat Katha

प्राचीन समय में नंदन वन में देव उत्सव चल रहा था। इस उत्सव में सभी देवता, सिद्ध संत और दिव्य पुरूष आये हुए थे। इस दौरान गंधर्वों में प्रसिद्ध पुष्पदंत और उसकी कन्या पुष्पवती, चित्रसेन और उसकी स्त्री मालिनी भी उपस्थित थे। उत्सव में गंधर्व गायन कर रहे थे और गंधर्व कन्याएं नृत्य प्रस्तुत कर रही थीं।

जब मालिनी का पुत्र पुष्पवान और उसका पुत्र माल्यवान गायन कर रहे थे, तभी पुष्पवती का नृत्य भी चल रहा था। इसी बीच पुष्यवती की नज़र जैसे ही माल्यवान पर पड़ी वह उस पर मोहित हो गई।

सभा की मर्यादा को भूलकर गंधर्व कन्या पुष्पवती ऐसा नृत्य करने लगी कि माल्यवान उसकी ओर आकर्षित हो गया। माल्यवान पुष्पवती की भाव-भंगिमा को देखकर सुध बुध खो बैठा जिससे सुर -ताल भूल गया और गायन की मर्यादा से भटक गया। इन दोनों की भूल पर इन्द्र देव को क्रोध आ गया और दोनों को नीच योनि मे जन्म लेने का श्राप दे दिया।

श्राप से तत्काल दोनों पिशाच बन गए और हिमालय पर्वत पर एक वृक्ष पर दोनों अत्यंत कष्ट भोगते हुए रहने लगे। दैव्ययोग से एक बार माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी के दिन दोनों अत्यंत दुखी होने के कारण केवल फलाहार पर रहकर ही दिन व्यतीत किया और सायंकाल के समय पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ गए। रात्रि ठंड के कारण दोनों की मृत्यु हो गयी।

लेकिन अनजाने में भी जया एकादशी का व्रत हो जाने से दोनों को पिशाच योनि से मुक्ति मिल गई। माल्यवान और पुष्पवती पहले से भी सुन्दर हो गए और स्वर्ग लोक में उन्हें वापस स्थान मिल गया और आनन्द पूर्वक रहने लगे। इसके बाद से ही जया एकादशी व्रत करने की परंपरा की शुरुआत हुई है। जिस मनुष्य ने इस एकादशी का व्रत किया है उसने मानो सब यज्ञ, जप, दान आदि कर लिए।

यह भी पढ़ें: शनि अमावस्या पर शनिदेव को प्रसन्न, पूजन करने के विशेष उपाय

एकादशी पर भूलकर न करें ये काम

  • पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी जुआ नहीं खेलना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति के वंश का नाश होता है।
  • पुत्रदा एकादशी व्रत में रात को सोना नहीं चाहिए। व्रती को पूरी रात भगवान विष्णु की भाक्ति,मंत्र जप और जागरण करना चाहिए।
  • एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी चोरी नहीं करनी चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन चोरी करने से 7 पीढ़ियों को उसका पापा लगता है।
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत के दौरान खान-पान और अपने व्यवहार में संयम के साथ सात्विकता भी बरतनी चाहिए।
  • इस दिन व्रती को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • इस दिन क्रोध और झूठ बोलने से बचना चाहिए।
  • एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय सोना नहीं चाहिए।

जया एकादशी व्रत का महत्व

माघ माह के शुक्ल पक्ष की जया एकादशी का महत्व शास्त्रों में धर्मराज युधिष्ठिर और भगवान श्री कृष्ण के बीच बातचीत के रूप में वर्णित है। माघ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि यह सर्वत्र जीत दिलाती है। जया एकादशी के बारे में कहा जाता है कि जहां मनुष्य का भाग्य भी साथ नहीं देता, वहां जया एकादशी का व्रत प्रत्येक काम में जीत दिलाने में मदद करता है।

पौराणिक मान्यतानुसार, जया एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य को मृत्यु के पश्चात् नीच योनि, भूत, प्रेत, पिशाच योनि में भटकना नहीं पड़ता और सीधा मोक्ष प्राप्त कर बैकुंठ को जाता है। इस एकादशी को करने से ब्रह्म हत्यादि पापों से मुक्ति मिलती है। जया एकादशी का व्रत करने से घर की नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है और परिवारजनों का स्वास्थ्य भी अच्‍छा रहता है। सच्चे मन से भगवान विष्णु की आराधना करने से मन साफ़ होता है और सभी अधूरे कामो में सफलता मिलती है।

Jaya Ekadashi 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Connect with us through Facebook and follow us on Twitter for all the latest updates on Hindu Tradition, Dharma, Vrat, Festivals, and CultureDo comment below for any more information or query on Jaya Ekadashi 2021.

(इस आलेख में दी गई Jaya Ekadashi 2021 की जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

Please follow and like us:

About the author

Leave a Reply